एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें? जानें 2 बेस्ट तरीके – मित्रों आप सभी स्मार्टफोन का जरूर उपयोग करते होंगे, आपके स्मार्टफोन में फीचर भी बहुत अच्छे हैं और स्टोरेज की क्षमता भी काफी बढ़िया होगी। अगर हम पहले के स्मार्टफोन की बात करें तो उनकी स्टोरेज 4GB से 8GB के करीब हुआ करते थी। लेकिन आज के स्मार्ट फोन की स्टोरेज 32GB से 256GB एवं कई फोन में तो बहुत अधिक होती है जो कि पहले के स्मार्टफोन से बहुत ही अधिक है। तो जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन से कंप्यूटर में फाइल कैसे ट्रांसफर करते हैं?
Wireless Transfer की सहायता से करे डाटा ट्रांसफर
यह तरीका बहुत ही आसान और उपयोगी है। इससे आपको किसी भी डाटा केबल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ना किसी चीज की इसके लिए आपको जरूरत होगी। इसके लिए आपको प्लेस्टोर से शैरल्ट या एक्सेंडर (xender) को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आसानी से अपने फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
● सबसे पहले तो आप Sharelt या xender को इंस्टॉल कर ले और उसको open करें।
● ऐप खोलते ही आपको दाएं साइड के टॉप कॉर्नर में क्लिक करना हैं।
● इस ओके मां बाप को कनेक्ट पीसी लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर टैप करे।
● क्लीक करते ही स्कैनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पर आपको नीचे में दाएं साइड वाले Scan to connect पर क्लिक करना हैं।
● जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह क्यूआर स्कैनिंग के लिए ढूंढेगा।
● फिर इसके बाद आपको यहां वेब sharelt पर जाना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर को ओपन कर ले जिसमें आपको फाइल को ट्रांसफर करना है।
● फिर आप अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर में स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें, जिसके बाद आपका मोबाईल और PC कनेक्ट हो जायेंगे।
● कनेक्ट होने के बाद आप फाइल भेज या प्राप्त कर सकते है।
Read More – कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले ? कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए टॉप 3 सॉफ्टवेयर
Wired Transfer की सहायता से डाटा ट्रांसफर करें
यह भी काफ़ी आसान उपाय हैं। ये कार्य आप USB की सहायता से आसानी से कर सकते है। ये काफ़ी पुराना तारिका हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में चार्ज करने के लिए काम में आने वाली डाटा केबल की आवश्यकता पड़ेगी।
● सबसे पहले आप अपनें Smartfone को अपने PC से डाटा केबल की मदद से कनेक्ट करें।
● फिर इसके बाद आप अपनें मोबाईल की सेटिंग में जाएं, और Developers मोड को चालू करें।
● उसके बाद आप सेटिंग में ही USB मोड को ऐक्टिव करे।
● आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की USB हमेशा MTP मोड पर ही सेट हो।
● इसके बाद आप को कम्प्यूटर के My computer or this PC पर क्लिक कर देना है।
● इतना करने के बाद आप आसानी से अपनी फाइल को भेज ओर प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी आप को पसन्द भी आई होगी और आप अब तक सिख भी गए होंगे। अगर फिर भी android fone से PC कनेक्ट करने से जुडा कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।