किसी भी पीडीएफ का वॉटर्मर्क कैसे हटाए? – आज के समय में हर किसी को ऐसे बहुत सारे डाक्यूमेंट्स और फाइल्स को एक जगह से दूसरी जगह भेजना होता है जो उनके लिए बहुत ज्यादा जरूरतमंद होते हैं। इन फाइल्स को किसी भी कागज या फिर फाइल के तरीके से भेज रहा आसान नहीं होता इसलिए वे लोग पीडीएफ का उपयोग करते हैं।परंतु जब भी में पीडीएफ हो बनाते हैं तो उनके पीडीएफ में एक वाटर मार्क दिखने लगता है जिसमें नाम डेट और डे मेंशन रहता है। परंतुइस वाटर मार्क हटाने के लिए भी बहुत सारे एप्लीकेशंस को लांच किया गया है।
Table of Contents
किसी भी पीडीएफ का वॉटर मार्क कैसे हटाए?
किसी पीडीएफ से वाटर मार्क हटाने के बहुत सारे तरीके होते हैं परंतु हर तरीके में सफलता प्राप्त नहीं होती है। आज के समय में पीडीएफ में सबसे अच्छी सुविधाएं देने के लिए प्रीमियम सर्विस प्रदान की जाती है परंतु इसको लेना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं। परंतु कुछ ऐसे एप्लीकेशन चाहिए जिससे आप वाटर मार्क को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
1. सिस्टूल्स पीडीएफ वॉटर मार्क रिमूवर
अगर आप किसी प्रकार का पीडीएफ बनाते हैं तो उसमें वाटर मार्क को रिमूव करना आना चाहिए।इस ऐप के मदद से आप किसी भी पीडीएफ में से वाटर मार्क हटा सकते हैं।यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही मुफ्त है और आप इसे आसानी से किसी भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आप प्रीमियम को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।परंतु प्रीमियम करवाने के लिए आपको इसके लिए भुगतान देना पड़ेगा।यदि आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की सुविधा है तो आप इस के मदद से आसानी से किसी पीडीएफ का वाटर मार्क हटा सकते हैं।
Read More – कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले ? कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए टॉप 3 सॉफ्टवेयर
2. एडोब एक्रोबैट पीडीएफ एडिटर
यदि आप किसी भी प्रकार का प्रीमियम पीडीएफ एडिटर को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है।इसे आप आसानी से किसी प्लेस्टोर या फिर गूगल पर से इंस्टॉल कर सकते हैं इतना ही नहीं आप इसको वेबसाइट पर भी ढूंढ सकते हैं।इस सॉफ्टवेयर के लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना होता है जिसके बाद आपको प्रीमियम की भी सुविधा मिल जाएगी।यदि आप किसी प्रकार का प्रीमियम सिस्टम को यूज करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस प्रकार के एप्लीकेशन या ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको की या फिर लाइसेंस की जरूरत होती है।
3. अपावर सॉफ्ट वाटर मार्क रिमूवर
किसी प्रकार के पीडीएफ को एडिट करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप किसी एप्प से किसी भी प्रकार की सहायता देना चाहते हैं तो आपके लिए अपावर सॉफ्ट वाटर मार्क रिमूवर सबसे अच्छा तरीका होगा। इस एप्लीकेशन में आप आसानी से कई प्रकार के ऑनलाइन एडिशन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे गूगल प्ले या फिर प्लेस्टर से डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकते है। इतना ही नहीं आप इसमें कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के द्वारा बनाई गई पीडीएफ को भी आसानी से एडिट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको पीडीएस में सेव वाटर मार्क हटाने की तीन ऐसे जोरदार ऐप बताएं है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने किसी भी पीडीएफ के वाटर मार्क को हटा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के मदद से पीसी लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में उपयोग करके एडिट कर सकते है।