इंडिया शुरुआत से ही आईटी सेक्टर में अपना लोहा पूरा दुनिया में मनवाती रही है। इसी में इंडिया एक कदम और बढ़ाते हुए अब आईटी सेक्टर में Neeva सर्च इंजन लांच करने जा रही है। और कहां जा रहा है कि यह सर्च इंजन गूगल को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर चुका है।
इंडियन आईटी सेक्टर के दो दिग्गज श्रीधर रमास्वामी और विवेक रघुनाथन ने एक बार फिर से इंडिया का नाम रोशन करने जा रहे हैं। आईआईटीके पूर्व छात्र और गूगल के पूर्व एंप्लॉय श्रीधर रमास्वामी और विवेक रघुनाथन आईटी सेक्टर में Ads फ्री Neeva सर्च इंजन लांच करने जा रहे हैं।
Table of Contents
जल्द लांच होगा Neeva सर्च इंजन : Google को मिलेगी कड़ी टक्कर
इस सर्च इंजन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह सर्च इंजन बिल्कुल तरह से Ads फ्री सर्च इंजन होगा। यह सर्च इंजन यूजर के विशेष ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। क्योंकि इस समय सभी सर्च इंजन में एडवरटाइजिंग की बहुत अधिक भरमार देखी जाती है। जिसकी वजह से यूजर को इन एडवरटाइजिंग की वजह से बहुत ज्यादा समस्या महसूस होती है।
कौन है श्रीधर रमास्वामी और विवेक रघुनाथन
श्रीधर रमास्वामी और विवेक रघुनाथन आईआईटीके पूर्व छात्र है। श्रीधर रामास्वामी गूगल में ऐड और कॉमर्स के पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। और साथ में यह अपना खुद की ट्रैवल शॉपिंग और सर्च इंफ्रास्ट्रक्च टीम भी चलाते हैं।
वहीं पर विवेक रघुनाथन आईआईटी मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद यह गूगल कंपनी में काम किया है। गूगल के लिए यह यूट्यूब मोनेटाइजेशन का काम देखते हैं। और यह यूट्यूब में मोनेटाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट भी थे। इन दोनों के पास गूगल के साथ काम करने का एक अच्छा खासा अनुभव है।
कब और कहां लांच होगा Neeva सर्च इंजन
Neeva सर्च इंजन की लांच करने की तैयारी बहुत ही पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। आने वाले 5 से 6 महीने में Neeva सर्च इंजन को आईटी सेक्टर में लांच किया जा सकता है। इस सर्च इंजन को सबसे पहले अमेरिका की घरेलू बाजार, पश्चिमी यूरोप ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद इंडिया में लांच करने की पूरी तैयारी चल रही है।
इस सर्च इंजन को लॉन्च करने के लिए 45 से 50 लोगों की टीम पूरी मेहनत के साथ काम करने में लगी हुई है । और आने वाले 5 से 6 महीने में इस सर्च इंजन को लांच किया जा सकता है। Neeva कंपनी ने Neeva सर्च इंजन को लांच करने के लिए अभी मार्केट से 37.7 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं।
Neeva सर्च इंजन में क्या होगा अलग
श्रीधर रामास्वामी ने एक कांफ्रेंस में बताया कि यह सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजन से बिल्कुल अलग होगा। इस सर्च इंजन में आपको ड्रॉपबॉक्स और ई-मेल यूज़ करने के लिए आपको अलग से एक सिंगल विंडो दिया जाएगा। और साथ में इस सर्च इंजन में यूजर के प्राइवेसी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस सर्च इंजन में यूजर का पूरा डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा।
इस सर्च इंजन में आपका डाटा केबल आपके डाटा को इंडस करने के लिए ही किया जाएगा। इस सर्च इंजन में आपकी डाटा हिस्ट्री को ऑटोमेटिक 90 दिनों के बाद डिलीट कर दी जाएगी। Neeva कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कंपनी आपके डाटा को कभी भी किसी भी हालात पर नहीं बेचेगी।