
नमस्कार दोस्तों मैं मनीष कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने जा रहे है Google Bot के बारे में आज हम इस आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे कि Google Bot क्या होता है और यह कैसे काम करता है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप Google Bot के बारे में नहीं जानते तो यह एक आपके लिए बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि गोगल बॉट के बारे में हर किसी ब्लॉगर को मालूम होना बहुत ही जरूरी है।
जब हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग में आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल को हम लोग गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स करते हैं फिर उस आर्टिकल को गूगल रोबोट द्वारा Crowl किया जाता है। गूगल के द्वारा इन सारी वेबसाइट को Crowl इंडेक्स करने वाले Bots को गोगल बॉट करते हैं। अगर आप भी गूगल वोट के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िए और आपको गूगल वोट के बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। आइए हम जानते हैं कि Google Bot क्या है और यह कैसे काम करता है।
Google Bot क्या है
Google Bot गूगल के द्वारा बनाया गया एक वेब क्राउलर सॉफ्टवेयर है जोकि गूगल के सर्च इंजन में सारी वेबसाइट के द्वारा दी गई जानकारी को एकत्रित करता है। Google Bot दो अलग प्रकार के Web Crowler के उपयोग में लाया जाता है।
Desktop Crawler
Mobile Crawler
इन दोनों क्राउलर का अलग-अलग काम होता है। जो Desktop Crowler होता है या केवल वेबसाइट को डेस्कटॉप वर्जन में Crowler के लिए यूज किया जाता है। और इसका जो Mobile Crawler होता है उसका काम केवल वेबसाइट को मोबाइल वर्जन में Crawler करना होता है।
आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Bot एक सॉफ्टवेयर है जिसे हम सॉफ्टवेयर रोबोट या स्पाइडर के नाम से भी जानते हैं। गोगल बॉट का सबसे मेन काम यह है कि वह हर किसी वेबसाइट के वेब पेज पर मौजूद सभी जानकारी को गूगल के सर्च इंजन में index ya Crowl कराना होता है।
Google Bot का भी अलग-अलग काम होता है वह अलग-अलग तरह के Crowel System को इंडेक्स करता है। जिसे हम लोग Google Bot फैमिली के नाम से भी जानते हैं।
सभी Google Bot का काम अलग होता है। आपने देखा होगा कि जब हम कोई कीवर्ड को गूगल में सर्च करते हैं तो वहां पर हम को अलग-अलग तरह के Search Menu दिखाई जाते हैं। जैसे कि न्यूज़ इमेज वीडियो शॉपिंग मैप्स बुक्स।
गोगल बॉट कैसे काम करता है
आपको तो मालूम होगा कि सभी सर्च इंजन के अलग-अलग सर्च कंसोल होते हैं। जिन्हें हम वेबमास्टर टूल के नाम से भी जानते हैं। गूगल का भी अपना हुए वेबमास्टर टूल है। जिसे हम गूगल सर्च कंसोल के नाम से भी जानते हैं।
जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन में सबमिट करते हैं तो गोगल बॉट द्वारा हमारी वेबसाइट में क्राउल करता है और वाह यह देखता है कि हमारे वेबसाइट के द्वारा क्या इंफॉर्मेशन लोगों को दी जा रही है। क्योंकि गूगल के उसके अलग-अलग Bots होते हैं जिनका हर Bots का अलग-अलग काम होता है।
इसको हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो इसके बाद गोगल बॉट हमारे आर्टिकल पर जाकर यह देखता है कि मारी आर्टिकल में क्या-क्या इंफॉर्मेशन दी जा रही है। जैसे कि टेक्स्ट के अलावा उसमें इमेज ऑडियो वीडियो इंफॉर्मेशन है कि नहीं।
गोगल बॉट का काम होता है कि उसका आपकी वेबसाइट को एनालिसिस करना और आपके वेबसाइट के आर्टिकल में दी गई इंफॉर्मेशन को कॉपी करके गूगल के Server में स्टोर करना। इसके बाद जब गोगल बॉट का पूरा काम हो जाता है तो वह आपकी वेबसाइट से काम करने के बाद चला जाता है।
इतना सब प्रोसेस करने के बाद आपके वेबसाइट के आर्टिकल के यूआरएल को गूगल के सर्च इंजन में Index हो जाता है। और इसके बाद कोई भी यूजर उसकी कीवर्ड को गूगल के सर्च इंजन में सर्च करता है तो आपके कीवर्ड और उसके कंटेंट के अनुसार गूगल सर्च इंजन के रिजल्ट में दिखाई देने लगता है।
गोगल बॉट कितने प्रकार के होते हैं
गूगल ने बहुत सारे Google Bot डेवलप कर चुका है हम उनमें से कुछ Google Bot के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। हर गूगलबोट का अपना अलग-अलग काम होता है।
1 – Desktop Google Bot
इस Bot का केवल यह काम होता है कि यह आपके वेबसाइट को केवल डेस्कटॉप वर्जन में ही आपके पेज को Crowl करता है। और आपकी वेबसाइट में क्राउल किए गए कीवर्ड को केवल Desktop के सर्च इंजन में दिखाता है।
Mobile Google bot
आज के टाइम में इंटरनेट सबसे ज्यादा मोबाइल पर ही यूज किया जा रहा है इसीलिए इस गोगल बॉट का काम केवल यह होता है कि यह आपके वेबसाइट या ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाकर गूगल के सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट को रिजल्ट को दिखाता है।
Image Google Bot
जब आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में कोई इमेज यूज़ करते हैं तो Google Bot उस इमेज को Crowl करके अपने इमेज सर्च रिजल्ट में दिखाता है।
Video Google bot
जब हम अपने वेबसाइट की पोस्ट में कोई यूट्यूब वीडियो या फिर कोई दूसरा वीडियो डालते हैं तो वीडियो Google Bot केवल उसी वीडियो को क्राउल करके अपने सर्च इंजन के वीडियो मेनू में दिखाता है।
News Google Bot
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट न्यूज़ के रिलेटेड है तो और आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में सबमिट कर चुके हैं तो आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को यह क्राउल करके गूगल के न्यूज़ सर्च रिजल्ट में दिखाता है।
Book Google Bot
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किसी बुक के रिलेटेड है या फिर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से किसी बुक के बारे में जानकारी देते हैं और वहां पर आप उस बुक को डाउनलोड करने का लिंक भी देते हैं तो यहां पर गोगल बॉट आपके द्वारा दी गई इस जानकारी को अपने गूगल सर्च इंजन के बुक मेनू में भी दिखाता है।
दोस्तों यह जानकारी थी कुछ गोगल बॉट के बारे में आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की गूगल व्हाट क्या होता है और यह कैसे काम करता है अगर आपको हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं धन्यवाद।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.