Facebook Ads क्या हैं? इसे यूज़ करने के क्या बेनिफिट हैं? – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Ads क्या होता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको क्या-क्या बेनिफिट देखने को मिलते हैं। आज हम आपको इसके काफी सारे ऐसे बेनिफिट बताने वाले हैं। जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता है। दोस्तों Facebook को तो आप जानते ही होंगे। क्योंकि आज के समय में कौन ऐसा होगा जो Facebook का इस्तेमाल नहीं करता होगा।
बेसिकली Facebook की सहायता से आप अपने बिजनेस या किसी भी प्रोडक्ट को काफी अच्छे तरीके से प्रमोट कर सकते हैं। यह आपको काफी चीप भी पड़ता है। दोस्तों इस ऐप के अंदर काफी सारे ऐसे फीचर्स होते हैं। जो आपके ऑनलाइन बिजनेस के लिए काफी जरूरी है। आप इसकी सहायता से लोगों से ऑनलाइन भी चैट कर सकते हैं।
Facebook Ads क्या हैं?
दोस्तों Facebook Ads भी किसी और अन्य ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सर्विस की तरह ही एक ऐसा प्लेटफार्म होता है। जिसकी सहायता से आप एडवर्टाइजमेंट कर-कर अपनी अलग अलग तरह की Ads को पोस्ट कर-कर आप यहां पर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो, और लीडस् भी जनरेट कर सकते हो। आप यहां पर लोगों से डाटा को फिल करवा कर। अपने Facebook पेज पर भी लाइक्स को बढ़ावा सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक यहां से सेंड कर सकते हैं। अगर आप अपनी ई-कॉमर्स साइट के लिए कन्वर्शन बढ़ाना चाहते हैं, या अपनी यूट्यूब वीडियो या किसी अन्य वीडियोस पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं। तो ऐसी काफी सारी चीजों में आप Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More – YouTube मार्केटिंग क्या है ? YouTube मार्केटिंग कैसे करें ?
दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि किसी और एडवरटाइजिंग पब्लिशर नेटवर्क के तहत ही। आप भी एडवर्टाइज के रूप में Facebook को पेमेंट देते हैं। फिर Facebook उस पेमेंट की सहायता से ही आपके द्वारा सेट किए हुए डेली बजट के अकॉर्डिंग ही आपके Ads को रन करता है।
दोस्तों अगर हम जब भी डिजिटल मार्केटिंग की बात करते हैं। तो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर दो ऐसे प्लेटफार्म है। जो सबसे ज्यादा टॉप पर आते हैं, जिनमें से एक है- गूगल एडवर्ड और दूसरा है Facebook Ads यह दोनों डिजिटल मार्केटिंग के अंदर काफी ज्यादा काम के टूल होते हैं। चलिए इस के बेनिफिट के बारे में जानते हैं।
Facebook ads को यूज करने के बेनिफिट
दोस्तों अब हम आपको बताने वाले हैं, कि आप Facebook Ads को ही क्यों चुने। इसको चुनने पर और इसको इस्तेमाल करने पर। आपको क्या-क्या बेनिफिट होते हैं, जिनके बारे में आपको नीचे पढ़ने को मिलेगा।
- दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Facebook को यूज करने वालों की संख्या 2 बिलियन से भी ज्यादा है, भारत के अंदर भी Facebook यूज करने वालों का बहुत ही बड़ा बेस है।
- दोस्तों US के अंदर अगर कोई भी व्यक्ति 5 मिनट के लिए भी अपने फोन को चलाता है। तो वह 5 मिनट में से 1 मिनट अपने Facebook को इस्तेमाल जरूर करता है, या फिर इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करता है। आपको बता दूं कि Facebook ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया है। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम भी Facebook की ही प्रॉपर्टी है, आप Facebook Ads की सहायता से ही इंस्टाग्राम पर भी Ads को अप्लाई कर सकते हो।
- दोस्तों इंस्टाग्राम को करीबन 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
- इसके अलावा दोस्तों Facebook Ads के काफी सारे ऐसे एक्साइटिंग फीचर्स भी होते हैं, जो कि आपकी एडवर्टाइजमेंट को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। ताकि हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खींचे।
- आप यहां पर किसी भी बजट के अंदर अपने Ads को रन कर सकते हो। दोस्तों आपका बजट जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा आपका Ads लोगों तक पहुंचेगा।
- इसकी काफी अच्छी बात यह है, कि आप यहां पर ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। जिसकी वजह से Ads केवल उन्हीं लोगों को दिखेगा। जो भी आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड है, आप ऐसा करने के लिए यहां पर डेमोग्राफिक या फिर other ऑप्शन को कॉन्फ़िगर भी कर सकते हैं। यहां पर ऑडियंस को भी टारगेट कर सकते हैं। इसीलिए दोस्तों Facebook Ads हाईली टारगेटेड होती है। हर किसी केस के अंदर इनका कन्वर्जन रेट भी काफी बढ़िया ही होता है।
- दोस्तों Facebook Ads एडवरटाइजिंग और पर्सिस के लिए। हर एक तरीके की मॉडर्न टेक्नोलॉजी और Ads फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हैं। ताकि हर एक डिवाइस पर आपका Ads अच्छे से डिस्प्ले हो।
- दोस्तों यहां पर आप साथ के साथ ही अपने Ads के रिजल्ट को भी एनालाइज और ट्रैक कर सकते हो। ताकि आप फ्यूचर के अंदर और अच्छे तरीके से अपने Ads को रन कर पाए, और अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा सफल बना पाए।