5 Smart Ways to Use Google Trends for Blogging In Hindi – आज के समय में बहुत सारे लोग Blogging करते हैं। Blogging के क्षेत्र में कई लोग Niche Blogging करते हैं, जिसमें वो Trending पोस्ट पब्लिश करते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में Rank कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Trend को फॉलो करना बहुत ही जरूरी है। यदि आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर आर्टिकल लिखते हैं तो उस पर अच्छे खासे ट्रैफिक आ सकते हैं। Trending Topic सर्च करने के लिए Google Trends Tool का उपयोग किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको 5 Smart Ways to Use Google Trends for Blogging की जानकारी देने जा रहे हैं।
Table of Contents
Google Trends क्या है?
Google Trends एक ऐसी वेबसाइट है जिसे गूगल द्वारा लांच किया गया है और इस पर आप सभी Trending Topic को ढूंढ सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आप अलग-अलग देशों में Trend हो रहे Topic का भी पता लगा सकते हैं। यदि आप Niche Blogging करते हैं तो आपके लिए Google Trends Tool काफी मददगार साबित हो सकता है। यहां पर आप अलग-अलग कैटेगरी के Trending Topic ढूंढ सकते हैं और उस पर आर्टिकल तैयार करके उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं।
Read More – SEO और SMO क्या है ?
यदि कोई Topic Trending में चल रहा होता है तो उसके बारे में अधिक से अधिक सर्च किए जाते हैं। ऐसे में यदि आपने अपने ब्लॉग पर एक अच्छा आर्टिकल पब्लिश किया है और वह सर्च इंजन में Top पर रन कर रहा है तो उस पर अच्छे खासे ट्रैफिक आने शुरू हो जाएंगे और आप की कमाई पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। Google Trends पर आपको सभी Trending Topic के Analytics भी मिल जाते हैं जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि पिछले दिनों से अब तक उस Topic की Searching Capacity या Trending Capacity कितनी रही है।
5 Smart Ways to Use Google Trends for Blogging In Hindi
1. Growing Niches ढूंढें
यदि आप Google Trends Tool का उपयोग करके अपने Niche Blog के लिए कोई अच्छा Trending Topic ढूंढ रहे हैं तो ऐसे ही Topic पर आर्टिकल लिखें जो दिन-प्रतिदिन Grow कर रहा हो। Google Trends पर आपको सभी Topic के Analytics मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यहां पर आप पिछले एक साल से लेकर पिछले 24 घंटे तक के Trending Topic का पता लगा सकते हैं।
यदि आप अपने ब्लॉग के लिए किसी Topic पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो उससे संबंधित Keyword को Google Trends के सर्च बॉक्स में सर्च करके या पता लगा सकते हैं कि उसका Trend दिन प्रतिदिन कितना बढ़ रहा है। Google Trends पर किसी भी Trending Topic के Trend को एक ग्राफ के जरिए प्रदर्शित किया गया होता है।
2. Breakout ideas की तलाश करें
यदि आपने कोई Trending Topic ढूंढ लिया है और उससे संबंधित आर्टिकल लिखने का विचार बना रहे हैं तो उससे संबंधित Breakout Ideas जरूर ढूंढ लें। Google Trends में आपको Breakout Ideas ढूंढने का भी विकल्प मिल जाता है। किसी भी Topic पर सर्च करने के बाद उससे संबंधित कई सारे परिणाम सामने आ जाते हैं। इन परिणामों के ठीक सामने ब्रेक आउट लिखा हुआ दिखाई देता है। यह सभी उस Topic से Related Keywords होते हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग आर्टिकल में कर सकते हैं।
3. Seasonal topics देखें
यदि आप Blogging के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीजनल पोस्ट लिखने बहुत ही जरूरी होते हैं। जैसे यदि आप Travel Blogging करते हैं तो ट्रेवल से संबंधित कई सारे Topic के बारे में हमेशा इंटरनेट पर सर्च किया जाता है। ऐसे समय में यदि आप किसी Hill Station से संबंधित आर्टिकल लिखने जा रहे हैं तो Google Trends पर जाकर Hill Station Keyword सर्च करते ही उससे संबंधित Trends के Results के रूप में आपके सामने आ जाएंगे। इसके जरिए आप बड़े ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि हिल स्टेशन के Topic पर आर्टिकल लिखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है या नहीं।
4. Profit दिलाने वाले Product Category सर्च करें
यदि आप अपने ब्लॉग के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं और उसके जरिए अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी देनी होगी जो आपको अधिक से अधिक फायदा दिला सके और उसके बारे में लोग अधिक से अधिक सर्च करते हो। इसका पता लगाने के लिए आप Google Trends Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको टेक्नोलॉजी के कैटेगरी में कई सारे Trending Topic मिल जाएंगे और साथ ही साथ यहां पर आप उस Trend का Analytics भी देख सकते हैं। यदि वह Topic दिन-प्रतिदिन Trend कर रहा है तो आप उससे संबंधित आर्टिकल लिख सकते हैं।
5. Basic Keyword Research
यदि आप अपने वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल को सर्च इंजन में Top पर Rank कराना चाहते हैं तो इसके लिए Keyword Research सबसे जरूरी फैक्टर होता है। यदि आप किसी भी आर्टिकल को लिखने के लिए अच्छा Keyword Research करते हैं तो वह आर्टिकल सर्च इंजन में जल्द से जल्द Rank कर सकता है। इसीलिए आप Google Trends Tool का इस्तेमाल करके अलग-अलग Topic एवं Keyword सर्च कर सकते हैं एवं उसके Trend का पता लगा सकते हैं।
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Ranking में लाना चाहते हैं तो इसके लिए Long Tail Keywords का इस्तेमाल बहुत ही जरूरी है। Google Trends में आप Long Tail Keyword सर्च कर सकते हैं। इतना ही नहीं उससे संबंधित कई प्रकार के आर्टिकल भी यहां पर आपको मिल जाएंगे।